राशिफल का भ्रमजाल
राशिफल का भ्रमजाल भारत में शायद ही कोई वयस्क व्यक्ति होगा जिसका प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से राशिफल से वास्ता ना पड़ा हो उसके अपने जीवन में अर्थात राशिफल से सभी लोग वाकिफ हैं । इससे सहमत होना या ना होना अलग बात है । भारतीय ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियां होती हैं और भारत की जनसँख्या को यदि 120 करोड़ मान लिया जाय तो हर एक राशि के 10 करोड़ लोग आते हैं । अर्थात एक राशि के कम से कम 10 करोड़ लोग । राशिफल बताने वाले बताते हैं कि आज इस राशि वाले का दुर्घटना का योग है या आज इस राशि वाले को अचानक धन प्राप्ति का योग है । अर्थात उस दिन 10 करोड़ लोगों को दुर्घटना शिकार होना चाहिए या उस दिन 10 करोड़ लोगों को अचानक धन प्राप्त होना चाहिए । लेकिन सर्वविदित है कि ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है । विशेष बात यह है कि राशिफल सूर्य या चंद्र के गोचर के हिसाब से ही बताया जाता है लेकिन कोई भी राशिफल बताने वाला यह नहीं बताता कि वह सूर्य या चंद्र में से किसके अनुसार राशिफल बता रहा है । लेकिन आधे अधूरे ज्ञान से लैस जनता अपने हिसाब से इस राशिफल को पढ़ती है । अर्थात कुछ लोग अपनी सूर्य राशि...