Posts

Showing posts from April, 2022

राशिफल का भ्रमजाल

  राशिफल का भ्रमजाल भारत में शायद ही कोई वयस्क व्यक्ति होगा जिसका प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से राशिफल से वास्ता ना पड़ा हो उसके अपने जीवन में अर्थात राशिफल से सभी लोग वाकिफ हैं  । इससे सहमत होना या ना होना अलग बात है । भारतीय ज्योतिष के अनुसार कुल 12 राशियां होती हैं और भारत की जनसँख्या को यदि 120 करोड़ मान लिया जाय तो हर एक राशि के 10 करोड़ लोग आते हैं  । अर्थात एक राशि के कम से कम 10 करोड़ लोग । राशिफल बताने वाले बताते हैं कि आज इस राशि वाले का दुर्घटना का योग है या आज इस राशि वाले को अचानक धन प्राप्ति का योग है । अर्थात उस दिन 10 करोड़ लोगों को दुर्घटना शिकार होना चाहिए या उस दिन 10 करोड़ लोगों को अचानक धन प्राप्त होना चाहिए । लेकिन सर्वविदित है कि ऐसा बिलकुल भी नहीं होता है । विशेष बात यह है कि राशिफल सूर्य या चंद्र के गोचर के हिसाब से ही बताया जाता है लेकिन कोई भी राशिफल बताने वाला यह नहीं बताता कि वह सूर्य या चंद्र में से किसके अनुसार राशिफल बता रहा है । लेकिन आधे अधूरे ज्ञान से लैस जनता अपने हिसाब से इस राशिफल को पढ़ती है । अर्थात कुछ लोग अपनी सूर्य राशि के अनुसार राश

वास्तु का महत्त्व

Image
  वास्तु का महत्त्व वास्तु का नाम आते ही सामान्यतः सबसे पहले हमारे दिमाग में ईशान कोण , अग्नि कोण , मुख्य द्वार , खिड़की , दरवाजे , पूजा स्थल आदि का ध्यान आता है अर्थात मकान कैसा बना होना चाहिए लेकिन वास्तु यहीं तक सीमित नहीं है .... वास्तु को हम दो भागों में बाँट सकते हैं , पहला भवन निर्माण का वास्तु और दूसरा उसमें रहने का वास्तु ...! ------------------------ भवन निर्माण का वास्तु सामान्यतः हमारे नियंत्रण में नहीं रहता है क्योंकि अधिकांशतः लोग बना बनाया मकान लेते हैं या फिर स्थान एवं निर्माण की ऐसी विवशता होती है कि भवन निर्माण वास्तु के अनुरूप हो ही नहीं पाता है अर्थात हम चाह कर भी उसमें कुछ नहीं कर पाते हैं जबकि हमें मालूम भी होता है कि भवन निर्माण में क्या क्या और कहा कहाँ गड़बड़ है .... लेकिन जो उसमें रहने का दूसरा वास्तु है वो पूरी तरह हमारे नियंत्रण में होता है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि हम इस मामले में सामान्यतः उदासीन