Why Astrology
Astro Shakti Classses ज्योतिष जरूरी क्यों (1) यदि हम एक सरल , सुखद एवं सफल जीवन के लिए कम से कम आठवीं या दसवीं तक की शिक्षा को जरूरी मानते हैं तो ज्योतिष की कम से कम सामान्य जानकारी भी सभी को होनी चाहिए ऐसा भी हमें मानना चाहिए अर्थात ज्योतिष सीखने का अर्थ यह नहीं कि हमें ज्योतिषी का ही काम करना है (2) यदि अपने सभी कष्टों या समस्याओं के लिए सदैव दूसरों को दोष देने की प्रवृत्ति से बचना है तो स्वयं को जानना होगा और इसके लिए ज्योतिष से उत्तम माध्यम और कुछ हो ही नहीं सकता है (3) ज्योतिष के माध्यम से ही समय समय पर दिमाग में घूमने वाले बहुत सारे भ्रमों से भी मुक्ति मिल सकती है अर्थात जीवन के रहस्यों को जानने के लिए ज्योतिष से उत्तम और कुछ नहीं (4) ज्योतिष के माध्यम से ही दूसरों को जानने और समझने अर्थात पहचानने की क्षमता विकसित हो सकती है और तत्पश्चात जीवन में हानि को कम और लाभ को बढ़ाया जा सकता है (5) ज्योतिष जीवन को स्पष्ट दिशा देता है और यदि समय रहते इसको विज्ञान और आध्यात्म (विवेक) का साथ मिल जाय तो निश्चित रूप से जीवन अधिक सुखदायी हो सकता है (6) सामान्य ज्यो...