जीवन की शब्दावली

 जीवन की शब्दावली

मानव जीवन में बहुत सारी शब्दावलियाँ हैं लेकिन यदि समय रहते कुछ शब्दावली में थोड़ा सा बदलाव कर लिया जाय तो निश्चित रूप से जीवन में स्थिति और अधिक सुखद हो सकती है इसलिए वो कौन सी शब्दावली है जिनमें बदलाव लाभकारी हो सकता है यह जानने का एक ईमानदार प्रयास करते हैं :- ------------------------ 1. क्रोध के स्थान पर क्षमा को 2. घृणा के स्थान पर दया को 3. निराशा, हताशा के स्थान पर आशा को 4. कुंठा के स्थान पर विश्वास को 5. आक्रामकता के स्थान पर नियन्त्रण को 6. हार, हानि, दुःख, कष्ट के स्थान पर अनुभव को 7. स्थायी के स्थान पर अस्थायी को 8. साथी के स्थान पर साझीदार को 9. चिंता के स्थान पर चिंतन को 10. चमत्कार के स्थान पर सच्चाई को # स्थायी रूप से स्थान एवं सम्मान देने का प्रयास करें ------------------------ # इस सम्बन्ध में किसी भी प्रकार की भ्रम या दुविधा की स्थिति में यदि आप समय रहते विज्ञान, ज्योतिष और आध्यात्म का सहारा या सहयोग ले लेंगें तो परिणाम अत्यधिक सुखद प्राप्त हो सकते हैं # मेरी तरफ से उपरोक्त सुझाव सभी के लिए हैं लेकिन इसको मानना या चरितार्थ करने की किसी को कोई बाध्यता नहीं है 🙏🌹🌹🙏 अग्रिम शुभकामनायें ...! सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य
www.AstroShakti.in

Comments

Popular posts from this blog

सूर्य का कष्टकारी गोचर प्रत्येक वर्ष में

सरल वास्तु सुझाव

विवाहित जीवन में बाधा क्यों