जातक ना बनें ज्योतिषी

 जातक ना बनें ज्योतिषी

जातक उस व्यक्ति को कहा जाता है जो ज्योतिषी के पास परामर्श के लिए जाता है,

आजकल आधे-अधूरे ज्ञान या जानकारी से लैस जातकों की भरमार है अर्थात किसी ज्योतिषी के पास परामर्श के लिए जाने से पहले वह सोशल मीडिया और ऑनलाइन लिंकों पर बहुत कुछ जान लेता है (ऐसा उसको लगता है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है सिवाय ग़लतफ़हमी के)

अपने हर सवाल के जबाब के लिए गूगल पर आश्रित जातकों की संख्या तेज़ी से बढ़ती जा रही है और आज नौजवान पीढ़ी लगभग पूरी तरह इसके गिरफ्त में है, नतीजा सहज रूप से देखा जा सकता है कि परिणाम क्या निकल कर आ रहा है विशेषकर विवाह से पहले या विवाह के बाद वाले जीवन के सम्बन्ध में...!

सोशल मीडिया और ऑनलाइन लिंकों पर प्राप्त जानकारी से लैस जातक खुद ही ज्योतिषी को अपनी जानकारी के हिसाब से ही रत्नों को धारण करने की बात करता है या फिर पूजा-पाठ या मंत्र जाप के लिए भी जोर देता है बिना यह समझे कि क्या सही है या क्या गलत है और ऐसे में ज्योतिषी भी कभी कभी नहीं बल्कि अक्सर भ्रमित हो जाता है, ऐसा मेरा व्यक्तिगत अनुभव भी है...

जातक की इस कृति से केवल उसी का नुक्सान होता है और वह सही परामर्श से अक्सर वंचित भी हो जाता है,

जिस प्रकार आप डॉक्टर या वकील के पास जाते हैं और वह जैसा बोलता है आप वैसा ही करते हैं उसी प्रकार आप ज्योतिषी के साथ भी करिये अर्थात आप डॉक्टर या वकील के हवाले आप सब कुछ छोड़ देते हैं वैसे ही ज्योतिषी के ऊपर भी सब कुछ छोड़ दीजिये साथ में यह भी स्मरण रहे कि ज्योतिष विज्ञान के साथ-साथ आस्था और विश्वास का विषय भी है

ज्योतिष के माध्यम से यदि उत्तम परामर्श या परिणाम प्राप्त करना है तो किसी शिक्षित, ज्ञानी, अनुभवी एवं विश्वसनीय ज्योतिषी से ही संपर्क करें जैसा कि आप डॉक्टर या वकील को ढूंढने में करते हैं...!

अंततः सभी जातकों से मेरा अनुरोध है कि जीवन में बहुत कुछ खो कर थोड़ा सा प्राप्त करने की अपनी प्रवृत्ति से बचें यदि ऐसा है तो और निर्णय लेने में बुद्धि के साथ-साथ विवेक का भी इस्तेमाल करें, याद रहे कि हर पीली चीज सोना नहीं होती है...!

जानकारी प्राप्त करना गलत नहीं है लेकिन जिसका जो काम है उसको उसी के हिसाब से करने दें अर्थात जातक के रूप में आप ज्योतिषी ना बनें, यही आपके लिए अच्छा होगा इससे भी और अच्छा होगा यदि आप स्वयं विधिवत ज्योतिष सीख लें...!

यह लेख मैंने अपने लम्बे ज्योतिषीय जीवन में प्राप्त ज्ञान और व्यक्तिगत रूप से प्राप्त ज्ञान के आधार पर लिखा है,

लेकिन आप इसको किस रूप में लेते हैं यह पूर्णतया आपके बुद्धि एवं विवेक पर निर्भर करता है...!

🙏🌹🌹🙏

आप सभी को मेरी ढेरों शुभकामनाएं

सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य

www.AstroShakti.in

Comments

Popular posts from this blog

विवाहित जीवन में बाधा क्यों

जीवन की शब्दावली

सूर्य का कष्टकारी गोचर प्रत्येक वर्ष में