ज्योतिष जरूरी क्यों
ज्योतिष जरूरी क्यों
(1) यदि हम एक सरल, सुखद एवं सफल जीवन के लिए कम से कम आठवीं या दसवीं तक की शिक्षा को जरूरी मानते हैं तो ज्योतिष की कम से कम सामान्य जानकारी भी सभी को होनी चाहिए ऐसा भी हमें मानना चाहिए
(2) यदि अपने सभी कष्टों या समस्याओं के लिए सदैव दूसरों को दोष देने की प्रवृत्ति से बचना है तो स्वयं को जानना होगा और इसके लिए ज्योतिष से उत्तम माध्यम और कुछ हो ही नहीं सकता है
(3) ज्योतिष के माध्यम से ही समय समय पर दिमाग में घूमने वाले बहुत सारे भ्रमों से भी मुक्ति मिल सकती है अर्थात जीवन के रहस्यों को जानने के लिए ज्योतिष से उत्तम और कुछ नहीं
(4) ज्योतिष के माध्यम से ही दूसरों को जानने और समझने अर्थात पहचानने की क्षमता विकसित हो सकती है और तत्पश्चात जीवन में हानि को कम और लाभ को बढ़ाया जा सकता है
(5) ज्योतिष जीवन को स्पष्ट दिशा देता है और यदि समय रहते इसको विज्ञान और आध्यात्म (विवेक) का साथ मिल जाय तो निश्चित रूप से जीवन अधिक सुखदायी हो सकता है
(6) सामान्य ज्योतिष की जानकारी होने के पश्चात ही व्यक्ति कुतर्की प्रवृत्ति और बहुत कुछ खो कर थोड़ा सा पाने या सीखने की प्रवृत्ति से मुक्त हो सकता है और इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है
(7) सामान्य ज्योतिष की जानकारी होने के पश्चात ही व्यक्ति आलोचनात्मक और तुलनात्मक प्रवृत्ति से मुक्त हो सकता है तत्पश्चात जीवन में सुखद स्थिति में वृद्धि संभव हो सकती है
(8) इंसानी जीवन में अधिकतम सुख 40% और न्यूमतम दुःख 60% ही निर्धारित है, इसका स्पष्टीकरण भी ज्योतिष सीखकर ही हो सकता है और इसका कोई दूसरा विकल्प नहीं है
(9) यदि आप ज्योतिष की सामान्य जानकारी भी रखते हैं तो आप 100% नकारात्मकता (Negativity) के माहौल में भी 100% सकारात्मकता (Positivity) के साथ रह सकते हैं जबकि सामान्य व्यक्ति के लिए ऐसा संभव ही नहीं है
(10) जन्म चक्र और कर्म चक्र से सम्बंधित जानकारी भी ज्योतिष के माध्यम से ही संभव है और इसी के माध्यम से जीवन की दिशा और दशा भी बदली जा सकती है अर्थात सुखों में वृद्धि और दुखों में कमी
(11) यदि आपको उचित लगे तो आप अपनी सुविधानुसार मात्र एक साल में सामान्य ज्योतिष सीखने के लिए मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं
परिणाम दे सकता है...!
अग्रिम शुभकामनायें ...!
सुभाष वर्मा ज्योतिषाचार्य
www.AstroShakti.in
Comments
Post a Comment